केन्यूज डेस्क:प्रयागराज में उमेश पाल के हत्याकांड के बाद सियासी गलियारों में सियात तेज हो चुकी है,दिनदहाड़े गोली कांड के बाद पुलिस उमेश के हत्यारों को लेकर एक्शन में आ गई है, अब तक पुलिस ने उमेश के हत्याकांड में शामिल विजय उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया,जिसके बाद उस्मान के घरवालों ने पुलिस के एनकाउंटर को लेकर सवाल करने शुरु कर दिए,मामले में अतीक के बेटों का नाम आ रहा है,
वहीं मामले को लेकर विपक्ष के सपा नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव का एक बयान सामने आया है,जिसमें उन्होनें कहा है कि पुलिस ने अतीक के दोनों बेटों को पकड़ लिया है,देखो क्या होता है उनके साथ,
फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोगों पर हत्या का केस दर्ज होगा
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, “भारतीय संविधान आदमी को जीवन के अधिकार का मौलिक अधिकार देता है, आरोपी सीधे पुलिस एनकाउंटर में मारा जा सकता है, मगर पुलिस पकड़ने के बाद एनकाउंटर करें, ये तो कानूनी अपराध है,आज नहीं तो कल जब कोई दूसरी व्यवस्था बनेगी तो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होगा,”
‘अधिकारी फंस जाते है’
सपा नेता ने आगे कहा कि नेता का कुछ नही होता है,मगर अधिकारी फंस जाते है,और इनपर हत्या का मुकदमा दर्ज हो जाता है,ऐसे पहले भी हुआ है,वहीं अतीक की पत्नी ने कहा है कि मेरे दो बेटो को पुलिस पकड़ कर ले गई है,वहीं सपा के नेता कहना है कि उमेश हत्याकांड के असल आरोपी पुलिस को नहीं मिल रहे हैं, जो पकड़ में आ रहे हैं, उनको मारने का दबाव है,
‘आज नहीं तो कल किसान जाग जाएंगे’
वहीं रामगोपाल का कहना है कि ये सरकार केवल किसान विरोधी सरकार है,दिल्ली और यूपी की सरकार को मालूम है कि किसान कुछ कर नही सकता है,यह पार्टी किसान की पार्टी नहीं है,किसी कारण यह लोग सरकार में आ गए है,आज नहीं तो कल किसान जाग जाएंगे,