KNEWS DESK- राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में घमासान सियासत जारी है| इस दौरान आज सीएम अशोक गहलोत ने अपना बयान देते हुए कहा- उनकी सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और शहरी रोजगार योजना जैसे कई बड़े फैसले किए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि इन्हें केंद्र सरकार अपने यहां कब लागू करेगी|
सीएम गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत सर्वेक्षण करवाएगी और यह भी एक बड़ा फैसला है| आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में कहा- राज्य में सत्ता में आने पर बीजेपी जनहित की किसी योजना को बंद नहीं करेगी और यह ‘मोदी की गारंटी’ है|
इस पर गहलोत ने कहा, इसका मतलब है कि उन्होंने मान लिया है कि हमारी योजनाएं शानदार हैं| वह चिंता नहीं करें, हमने योजनाएं अच्छे ढंग से लागू की हैं| वो तो ये बताएं कि केंद्र में 25 लाख रुपये के बीमा की घोषणा कब करेंगे? बताएं ओपीएस लागू कब करेंगे? बताएं शहरी रोजगार योजना कब शुरू करेंगे?
अशोक गहलोत ने कहा, हमने बड़े-बड़े फैसले किए हैं, इन्हें फैसले केंद्र कब लागू करेगा? पीएम मोदी को यहां आकर बताना चाहिए| पहले लागू करें, फिर यहां आकर प्रचार करें| तब लोग आपकी बात पर विश्वास करेंगे| गहलोत ने दावा किया कि बीजेपी नेताओं को कांग्रेस सरकार के फैसलों की आलोचना करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वे कभी लाल डायरी, कभी पीली डायरी तो कभी काली डायरी की बात करते हैं|