एसपी सिंह बघेल ने दाखिल किया नामांकन
मैनपुरी- अखिलेश यादव के मैनपुरी के करहल से नामांकन के बाद प्रदेश में हॉट सीट की लिस्ट में शामिल हुई जनपद की करहल सीट पर आज बीजेपी ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज जनपद की इस सीट से बीजेपी की ओर से केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। एसपी सिंह बघेल बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनाये गये हैं, वो फिलहाल आगरा के सांसद हैं, और केन्द्र में राज्यमंत्री का कार्यभार देख रहे हैं। बीजेपी को सपा के इस किले को भेदने के लिये निश्चित रूप से एक मजबूत दावेदार की जरूरत थी, जो उन्हें एसपी सिंह बघेल के रूप में मिल गया है।
ये है करहल का जातिय गणित
यदि हम बात करें करहल के जातिय समीकरणों की तो करहल विधान सभा क्षेत्र में करीब 3 लाख 71 हजार वोटर हैं। इसमें यादव वोटरों की संख्या लगभग 1 लाख 44 हजार है। मतलब कुल वोटर्स का 38 परसेंट वोट सिर्फ यादवों का है। सपा की पैठ का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि यहां पहले चुनाव में ही 5 में से 4 सीटें जीती थीं। मैनपुरी, करहल व किशनी सीटों में यादव मतदाताता ज्यादा हैं, जबकि क्षत्रिय मतदाता दूसरे नंबर पर हैं। भोगांव में लोधी मतदाता पहले और यादव दूसरे नंबर पर हैं। अगर इस सीट के राजनैतिक इतिहास की बात करें तो यहाँ से मुलायम सिंह यादव लगातार सांसद रहे है। कुल मिलाकर सपा के गढ़ में बीजेपी कितनी सेंध लगा पायेगी ये तो वक्त ही बतायेगा।