सीएम ने सपा पर बोला हमला
मेरठ- प्रदेश में होने वाले आगामी विधासभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे फार्म में कहीं प्रधानमंत्री पूरे विपक्ष को विकास के मुद्दे पर घेर रहे हैं तो कहीं सीएम योगी आदित्यनाथ माफिया राज के मुद्दे पर सपा पर हमलावर हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि सपा ने सिर्फ माफियाओं को टिकट दिया। उन्होने कहा कि पहले सीएम अपना बंगला बनवाते थे, लेकिन आज हमारी सरकार गरीबों के आवास बनवा रही है। उन्होने कहा कि लाल टोपी मतलब दंगा राज, लाल टोपी मतलब गुंडे और माफिया। इसके अलावा उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने अवैध बूचड़खाने बंद हुये हैं। उन्होने कहा कि हमारी सरकार के शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होने कहा कि घर पर बिजली हमने पहुँचाई, हमने किसानों लेकर नौजवानों का ख्याल रखा।
ये किसान, नौजवान का बजट
अपने भाषण के दौरान आज केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये बजट पर बोलते हुये उन्होने कहा कि ये किसान और नौजवान का बजट है। उन्होने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को आज का बजट फायदा पहुँचाने वाला है। उन्होने कहा कि बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। उन्होने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में किसान आत्महत्या को मजबूर था अब किसानों के लिये अब बेहतर काम काम होगा। हमारी सरकार में बेटिंयाँ सुरक्षित होंगी। उन्होने कहा कि आज हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से काम करती रहेगी।