रण में उतरे बीजेपी के दिग्गज
मथुरा- चुनावों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में बजी सियासी रणभेरी के बीच भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। हालात ये हैं कि बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक के नेता जमीनी प्रचार कर रहे हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पश्चिमी यूपी के अपने दौरे पर निकले गृहमंत्री अमित शाह आज मथुरा के दौरे पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज चुनाव में धार देने के लिए मथुरा और वृंदावन में केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। अमित शाह पहले बांके बिहारी में मत्था टेकेंगे फिर घर-घर जाकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। समाज के सम्मानित लोगों से संवाद करेंगे। इसके बाद अमित शाह ग्रेटर नोएडा के दादरी के तुगलपुर गांव आएंगे और यहां पर घर-घर संपर्क अभियान के जरिए जनता से वोट मांगेंगे, और पार्टी द्वारा की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करके मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिस करेंगे।
जयंत से बीजेपी ज्वाईन करने की अपील
पश्चिमी यूपी फतह की कमान संभाल रहे गृहमंत्री अमित शाह ने कल मंत्री संजीव बालियान के साथ पश्चिमी यूपी का दौरा किया था, और यहां पर उन्होने प्रधानों की बैठक को संबोधित किया था। कल यहाँ उन्होने राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी से बीजेपी ज्वाईन करने की अपील की थी। उन्होने जाटों से अपना सदियों पुराना रिश्ता बताते हुये कहा था कि जाटों ने भी मुगलों से लड़ाई की थी, और हम भी ऐसे ही लोगों से लड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि जयंत अच्छे नेता हैं, लेकिन उन्होने पार्टी गलत चुन ली है। उन्होने कहा कि वहाँ अगर सपा सरकार बन भी गयी तो जयंत की नहीं बल्कि आजम खां की चलेगी।