गोरखपुर जिले की एक विधानसभा सीट गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्म भूमि गोरखपुर जिले का ग्रामीण क्षेत्र कृषि पर आधारित है, यह क्षेत्र गन्ना उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता अधिक है। इस क्षेत्र में गुरु गोरखनाथ मठ के महंत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रभाव है। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में गोरखनाथ मंदिर का प्रभाव बहुत ही ज्यादा है जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी यहां मजबूत रही है। सीएम योगी की क्षेत्र के मतदाताओं पर मजबूत पकड़ है। गुरु गोरखनाथ मठ के प्रभाव क्षेत्र में आने वाली इस सीट पर बीजेपी मजबूत रही है।
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा का ये क्षेत्र साल 2007 तक कोड़ीराम में शामिल था लेकिन साल 2012 में परिसीमन के बाद से इसे गोरखपुर ग्रामीण नाम दिया गया। इसमें शहर विधानसभा का वो हिस्सा भी शामिल हुआ, जो मुस्लिम बाहुल्य और व्यापारियों का है। परिसीमन के बाद हुए दोनों विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रही है।
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में कुल मतदाता
- ग्रामीण विधानसभा में कुल मतदाता 4 लाख 6 हजार 28
- पुरुष मतदाता 2 लाख 20 हजार 428
- महिला मतदाता 1 लाख 85 हजार 600
- विधानसभा क्षेत्र में किसानों की बाहूल्यता
- दलित-निषाद की कुल संख्या तकरीबन 1 लाख 55 हजार
- मुस्लिम मतदाता लगभग 1 लाख 30 हजार
- ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 40 हजार
- व्यापारी मतदाताओं की संख्या 40 हजार
- क्षत्रिय मतदाताओं की संख्या मात्र 5 हजार
- अन्य जातियों के मतदाताओं की संख्या 30-35 हजार
आप को बता दे कि वर्तमान में गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से विपिन सिंह विधायक हैं, इन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव को मात्र 4 हजार वोटों से 2017 के चुनाव में पराजित करने में सफलता हासिल की थी, हालांकि विजय बहादुर यादव बीजेपी से दो बार विधायक रह चुके हैं। पहली बार मनीराम विधानसभा क्षेत्र से साल 2002 से 2012 तक और दूसरी बार गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से साल 2012 से 2017 तक रहे, लेकिन 2017 में उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। जिसके बाद विजय बहादुर यादव को बीजेपी के प्रत्याशी विपिन सिंह से हार का मुह देखना पड़ा।
2017- कौन जीता कौन हारा
- बीजेपी के विपिन सिंह ने दर्ज की जीत
- विपिन सिंह को मिले 83 हजार 686 वोट
- एसपी के विजय बहादुर यादव को हराया
- विजय बहादुर यादव को 4 हजार वोट से दी मात
- विजय बहादुर यादव को मिले 79 हजार 276 वोट
- निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद तीसरे नंबर पर रहे
- संजय निषाद को मिले 34 हजार 901 वोट
- चौथे पायदान पर रहा बीएसपी का प्रत्याशी
- राजेश पाण्डेय को लिले मात्र 30 हजार 097 वोट
गोरखपुर सीएम योगी का संसदीय क्षेत्र है । बीजेपी का सीएम होने के साथ ही साथ यहां योगी आदित्यनाथ का व्यक्तिगत प्रभाव भी है, जिसके बलबूते पर पांचवीं बार भी यहां से संसद सदस्य बने अब विधानसभा 2022 में पिछली बार की तरह इस बार भी गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट बीजेपी के पाले में गिरती है, या फिर दूसरे दल इस बार बाजी मारने में और बीजेपी का किला भेदने में सफल होंगे और ये तय करेंगे वर्तमान विधायक के द्वारा क्षेत्र में किए गए काम ।
Election Desk Knewsindia