मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 80 करोड़ की 8476 किलो चांदी की जब्त

KNEWS DESK, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य में पुलिस और चुनाव आयोग का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। मानखुर्द पुलिस ने वाशी चेक नाके पर एक ट्रक से 80 करोड़ रुपये मूल्य की 8476 किलो चांदी जब्त की है। इस चौंकाने वाली बरामदगी के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Mumbai silver - ट्रक में लदी थी 80 करोड़ की चांदी... 8,476 किलोग्राम निकला वजन, अफसर भी रह गए हैरान - Mumbai truck was loaded with silver worth 80 crores weight was

पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान ट्रक ड्राइवर के व्यवहार से संदेह हुआ, जिसके बाद वाहन की बारीकी से जांच की गई। ट्रक में भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने स्वीकार किया कि वह चांदी लेकर जा रहा था, लेकिन इसकी सही जानकारी अभी तक नहीं मिली है। पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दी। अब पुलिस और चुनाव आयोग की संयुक्त टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह चांदी कहां से लाई गई थी और इसे कहां डिलीवर किया जाना था। वहीं महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू है। इसी के चलते पुलिस द्वारा वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। अवैध नकदी और कीमती सामानों के परिवहन को रोकने के लिए हर जिले में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

इस घटना से पहले भी चुनाव से जुड़ी सख्त निगरानी के दौरान बड़ी बरामदगियां हो चुकी हैं। नागपुर में चेकिंग के दौरान एक स्कूटर की डिग्गी से 1.35 करोड़ रुपये नकद और एक बैग से 15 लाख रुपये बरामद किए गए। संबंधित व्यक्ति इनकी सही जानकारी देने में विफल रहा। वहीं विक्रोली में भी 6 दिन पहले एक कैश वैन से 65 करोड़ रुपये मूल्य की चांदी जब्त की गई। यह चांदी ईंटों के रूप में थी, जिसे मुलुंड के एक गोदाम में ले जाया जा रहा था। हालांकि यह चांदी किसकी थी, इसका अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। साथ ही चुनाव आयोग ने बरामदगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एजेंसियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। चुनावी माहौल में नकदी, कीमती धातुओं और अन्य संसाधनों का अवैध उपयोग रोकने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बढ़ा रही हैं।

About Post Author