KNEWS DESK- मुंबई पुलिस के पास अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने का दावा करने वाले एक शख्स ने धमकी भरी कॉल की थी| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| अब उस शख्स ने दावा किया- दाऊद गिरोह ने उसे पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या की साजिश रचने के लिए कहा था|
पुलिस ने बताया- कॉल करने वाले आरोपी शख्स ने जेजे अस्पताल को भी निशाना बनाने की धमकी दी| जेजे अस्पताल महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सबसे प्रमुख अस्पतालों में से एक है| आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत आरोपी शख्स पर केस दर्ज कर लिया गया है, जो विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, भाषाई या क्षेत्रीय समूहों या जातियों के बीच दुश्मनी, नफरत या दुर्भावना को बढ़ावा देने वाले बयानों पर लगाया जाता है|
♦दाऊद इब्राहिम गैंग ने दी PM मोदी और CM योगी को जान से मारने की धमकी
♦मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल #dawoodibrahim #NarendraModi #YogiAdityanath #mumbaipolice pic.twitter.com/5vWgqFjEnX
— Knews (@Knewsindia) November 21, 2023
पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लेकर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है| इस शख्स का दावा है कि दाऊद गैंग ने उसे पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या करने को कहा है| कॉल करने वाले शख्स ने जेजे अस्पताल को उड़ाने की धमकी भी दी है| आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है|
आपको बता दें, इससे पहले अक्टूबर में मुंबई पुलिस को एक मेल आया था, जिसे भेजने वाले शख्स ने कहा था कि अगर सरकार 500 करोड़ रुपये देने और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने में फेल होती है, तो पीएम मोदी और उनके नाम पर अहमदाबाद में बने क्रिकेट स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा| ईमेल में इस बात का भी दावा किया गया था- आतंकवादी संगठनों ने हमलों को अंजाम देने के लिए लोगों को पहले से ही तैनात किया हुआ है|