मुरादाबादः भाजपा स्टीकर लगी बेकाबू कार का तांडव, घरों और बाइकों को रौंदा, CCTV वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार ने इलाके में दहशत फैला दी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीएमएस पब्लिक स्कूल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर फर्राटा भर रही एक कार अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। देखते ही देखते कार ने सड़क किनारे खड़े कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी और फिर रिहायशी मकानों से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि कई बाइकों के परखच्चे उड़ गए, जबकि कुछ घरों की पक्की दीवारें क्षतिग्रस्त होकर गिर गईं। पूरी घटना पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हादसे के वक्त ज्यादा भीड़ न होने से टला बड़ा हादसा

वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार बेहद तेज गति में थी और मोड़ पर चालक संतुलन खो बैठा। कार के बेकाबू होते ही सड़क पर खड़ी बाइकों को कुचलती हुई वह सीधे घरों की दीवारों से टकरा गई, जिससे इलाके में कोहराम मच गया। हादसे के वक्त राहत की बात यह रही कि सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उस समय वहां आम दिनों जैसी चहल-पहल होती, तो यह दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती थी। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और तबाही का मंजर देखकर सन्न रह गए।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में तो नहीं था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *