डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 28 साल के अनिकेत शर्मा की मौत का सच सामने आते ही हर कोई दंग रह गया। 16 नवंबर की रात कुंदरकी इलाके में हाईवे किनारे खेतों के पास अनिकेत का शव मिलने के बाद पहले यह मामला सड़क हादसा समझा गया था, लेकिन पुलिस की गहराती जांच ने एक ऐसा सच उजागर किया, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। दरअसल, अनिकेत की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने ही पिता ने की—वह भी 2 करोड़ से अधिक के बीमा पैसे के लालच में। अनिकेत 16 नवंबर की शाम परिवार को बताकर शादी में शामिल होने निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तभी उसके पिता बाबूराम ने इसे सामान्य माना, लेकिन सुबह कुंदरकी-चंदौसी बाईपास के पास खेतों के किनारे उसका शव मिला। शरीर पर गंभीर चोटें थीं, जिससे मामला सड़क हादसा प्रतीत हो रहा था। लेकिन पुलिस को कई बातें संदिग्ध लगीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक के पिता बाबूराम ने अपने ही बेटे की मौत को हादसा बताते हुए पुलिस को तहरीर देने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद मृतक के चाचा की शिकायत पर FIR दर्ज की गई और जांच शुरू हुई।
पोस्टमार्टम और तकनीकी साक्ष्यों ने खोला बड़ा राज
जैसे-जैसे पुलिस ने छानबीन शुरू की, कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने लगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट था कि चोटें योजनाबद्ध तरीके से दी गई थीं। तकनीकी साक्ष्य और कॉल डिटेल्स से पुलिस का शक अनिकेत के करीबी लोगों पर गहराता गया। तभी खुलासा हुआ कि अनिकेत के नाम पर 2 करोड़ 10 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी थी। पुलिस ने बीमा एंगल खंगाला तो कहानी बिल्कुल अलग निकली। जांच में सामने आया कि अनिकेत के पिता बाबूराम ने अपने वकील दोस्त के साथ मिलकर यह पॉलिसी कराई थी। वकील ने पूरी पॉलिसी रकम 2 करोड़ 10 लाख बताई, लेकिन बाबूराम को गलत जानकारी देकर उससे कम रकम बताई गई थी।
कार से कुचलकर की गई हत्या, फिर हादसा दिखाने की कोशिश
बीमा क्लेम हासिल करने के लालच ने बाबूराम की इंसानियत को खत्म कर दिया। वकील के साथ मिलकर उसने बेटे की हत्या की साजिश रच डाली। प्लान था अनिकेत को कार से कुचलकर मारना और इसे सड़क हादसा बताकर बीमा की भारी रकम हड़प लेना। योजना के मुताबिक, अनिकेत को कार से कुचलकर मार दिया गया और शव को हाईवे किनारे फेंककर दुर्घटना जैसा दिखाने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस की पैनी नजर ने इस ‘हादसे’ की पोल खोल दी। पुलिस ने पिता बाबूराम, उनके वकील दोस्त और साजिश में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला लालच, धोखे और रिश्तों की क्रूरता की एक भयावह मिसाल है।