डिजिटल डेस्क- मेरठ के गंगानगर निवासी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। मामला मेरठ जिले के इंचौली क्षेत्र का है, जहां खुर्शीद उर्फ सोनू, जो टायर रिपेयरिंग का काम करते हैं, ने शादाब और अपनी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। खुर्शीद ने बताया कि उनकी पत्नी कई दिनों तक शादाब के साथ बाहर रहती हैं और विरोध करने पर उन्हें गालियां दी जाती हैं और तलाक की धमकी दी जाती है। उनके मुताबिक, वे बीमार हैं और हृदय संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। बुधवार को जब उनकी पत्नी शादाब के साथ देहरादून जाने लगीं, तो उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला देकर रोकने की कोशिश की, तब पत्नी ने कहा, “तू मर जा।” खुर्शीद का दावा है कि कोर्ट केस की बात करने पर उन्हें पैसों की धमकी दी जाती है।
शादाब जकाती ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया निराधार
इस मामले में इंचौली थाने में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई। सीओ सदर देहात, शिव प्रताप सिंह ने बताया कि खुर्शीद थाने आए थे लेकिन अभी तक उन्होंने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। लिखित शिकायत मिलने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खुर्शीद की पत्नी ईरम ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा और शादाब जकाती पर लगाए गए सभी आरोपों को झूठ और निराधार बताया। उनका कहना है कि वे शादाब के साथ वीडियो बनाती हैं और इसके बदले मिलने वाले पैसों से अपने बच्चों का पेट पालती हैं। ईरम ने आरोप लगाया कि उनके पति खुर्शीद उन पर मारपीट करते हैं और पहले ही तलाक दे चुके हैं। उन्होंने इंचौली थाने में तहरीर भी दी है।
पहले भी विवादों से घिर चुके हैं शादाब
शादाब जकाती पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर 10 रुपये वाला बिस्कुट वाला डायलॉग बोलने के कारण पहचान मिली थी। 27 नवंबर 2025 को उन पर एक बच्ची के सामने अश्लीलता फैलाने के आरोप में पॉक्सो और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। फिलहाल दोनों पक्षों के आरोप और विरोध के बीच सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।