मेरठः संपत्ति के विवाद में पत्नी का निकाह दूसरे युवक से कराया, बच्चों को भी सौंपा, हर तरफ हो रही इस अनोखे विवाह की चर्चा

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह और संपत्ति विवाद से परेशान होकर अपनी ही पत्नी का निकाह एक अन्य युवक से करा दिया। इतना ही नहीं, उसने अपने तीन बच्चों को भी उसी युवक के हवाले कर दिया और समाज के सामने लिखित में कहा कि उसे इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है। यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लंबे समय से चल रहा था संपत्ति विवाद

जानकारी के मुताबिक, सरूरपुर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति का अपने ही परिजनों के साथ लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित का कहना है कि उसके रिश्तेदार उसकी पत्नी के मायके वालों द्वारा बनाए गए मकान और जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। इसी विवाद के चलते परिवार में अक्सर झगड़े और तनाव की स्थिति बनी रहती थी। पीड़ित का आरोप है कि विरोधियों ने उस पर हमला तक कराया और उसे डर था कि उसकी पत्नी और बच्चों को आगे चलकर झूठे मुकदमों में फंसाया जा सकता है।

तनाव से तंग आकर लिया अनोखा फैसला

लगातार बढ़ते विवाद और मानसिक तनाव से परेशान होकर उस व्यक्ति ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उसने गांव के लोगों की मौजूदगी में अपनी पत्नी का निकाह एक अन्य युवक से करा दिया। बताया जा रहा है कि यह फैसला दोनों पक्षों की सहमति से लिया गया था। निकाह के बाद पति ने अपनी तीनों संतानों को भी उसी युवक के सुपुर्द कर दिया और कहा कि अब वह उनके भविष्य की जिम्मेदारी संभालेगा

पुलिस को दी लिखित जानकारी

निकाह के बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को एक लिखित पत्र देकर सूचित किया कि उसकी पूर्व पत्नी और नया पति जब तक चाहें साथ रह सकते हैं। उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसे इस निकाह या संबंध से कोई आपत्ति नहीं है और वह दोनों के सुखद जीवन की कामना करता है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि यदि भविष्य में कोई व्यक्ति उसकी पूर्व पत्नी या नए पति को परेशान करता है, तो पुलिस सख्त कार्रवाई करे।

पुलिस ने बताया ‘आपसी सहमति का मामला’

इस पूरे घटनाक्रम पर सरूरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय शुक्ला ने बताया कि यह मामला पूरी तरह आपसी सहमति का है। दोनों पक्षों की रजामंदी से निकाह कराया गया है और फिलहाल किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि “अगर किसी ने इस मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की या किसी पक्ष को परेशान किया, तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी।”