डिजिटल डेस्क- वेस्टर्न रोड क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। सास की आंखों के सामने ही उसके दामाद ने 23 वर्षीय एलएलबी छात्र केशव सोनकर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद शुक्रवार को इलाके में भारी तनाव फैल गया। दोपहर होते-होते परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और भीड़ आरोपी अंश के फाजलपुर स्थित घर पर टूट पड़ी। घर बंद मिलने पर भीड़ ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और बाहर खड़ी बाइकों में तोड़फोड़ की। भीड़ उन्हें आग लगाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने आगजनी की कोशिश नाकाम कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि अंश और उसके साथियों ने तीन महीने पहले भी केशव को तमंचा दिखाकर धमकाया था, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आक्रोशित परिजनों ने वेस्टर्न रोड पर जाम लगा दिया और आरोपियों पर रासुका लगाने तथा उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। केशव की दादी लक्ष्मी ने रोते हुए कहा कि “हमारे बच्चे के बदले चारों आरोपियों को फांसी चाहिए।” व्यापारी नेता जीतू नागपाल और शेंकी वर्मा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि मुख्य आरोपी अंश और उसके साथी आयुष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया।
कैसे भड़की रंजिश?
पुलिस के अनुसार, राधेश्याम सोनकर का बेटा केशव एलएलबी का छात्र था। जनवरी 2025 में राधेश्याम की बेटी टीना ने अंश से कोर्ट मैरिज कर ली थी। परिवार के विरोध के चलते राधेश्याम ने अंश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। लगभग तीन महीने पहले टीना को मायके वालों ने घर ला लिया, जिससे उसका अंश से संपर्क टूट गया। तभी से दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले अंश ने केशव को जान से मारने की धमकी दी थी। गुरुवार रात अंश ने फोन कर केशव को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही केशव बाहर आया, अंश और उसका साथी पहले से घात लगाए खड़े थे। इसी दौरान केशव की मां भी मौके पर पहुंच गईं, लेकिन उनके सामने ही अंश ने केशव के सीने में गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय केशव की मौत हो गई।
आरोपी का कबूलनामा
गिरफ्तारी के बाद अंश ने पुलिस को बताया कि टीना गर्भवती थी, लेकिन उसके मायके वाले उसे बहाने से घर ले आए और उसके बाद उसे बच्चे से मिलने भी नहीं दिया गया। तीन दिन पहले हुई कहासुनी में अंश ने आरोप लगाया कि केशव ने उसके पिता को गाली दी, इसी रंजिश में उसने हत्या की योजना बनाई।