मेरठः बर्थडे पार्टी में बेटियों के डांस करने पर गुस्साया पिता, साले की चाकू मारकर की हत्या, बीच-बचाव करने आये युवक पर भी किया हमला

डिजिटल डेस्क- मेरठ के गुलमर्ग कॉलोनी में रविवार देर रात जन्मदिन की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब बेटियों के डांस को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने अपने ही साले की चाकू मारकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए युवक पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यह वारदात गुर्जर चौक कॉलोनी निवासी चांद की बेटी गुलफ्शा के जन्मदिन समारोह से शुरू हुई। रविवार को चांद के घर जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें परिवार और रिश्तेदार शामिल हुए थे। घर में खुशी का माहौल था, महिलाएं और बच्चे संगीत पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान चांद का साढ़ू सलीम अपनी पत्नी नरगिस और दो बेटियों के साथ पार्टी में पहुंचा। वहीं सलीम का साला यूनुस भी अपने बच्चों के साथ समारोह में मौजूद था।

विवाद के बाद चला गया था घर, लौटकर आने के बाद किया हमला

बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान लड़कियों के डांस करने पर सलीम को आपत्ति हो गई। इसी बात को लेकर वह नाराज हो गया और अपनी बेटियों को साथ लेकर पार्टी छोड़कर गुलमर्ग कॉलोनी स्थित अपने घर चला गया। उस समय मामला शांत होता नजर आया, लेकिन कुछ ही घंटों में यह विवाद हिंसक रूप ले बैठा। रात करीब साढ़े दस बजे जब सलीम की पत्नी नरगिस घर पहुंची, तो सलीम ने गुस्से में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। डर और घबराहट में नरगिस ने अपने भाई यूनुस को फोन कर पूरी घटना बताई और मदद की गुहार लगाई। बहन की हालत सुनकर यूनुस अपने भांजे नौशाद के साथ सलीम के घर पहुंचा। घर पहुंचते ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। गुस्से में तमतमाए सलीम ने घर में रखा चाकू उठाया और यूनुस के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जब नौशाद ने अपने मामा यूनुस को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसकी पीठ में भी चाकू घोंप दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आरोपी पिता हुआ गिरफ्तार

शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल प्यारेलाल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते यूनुस ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं नौशाद की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और मौके से आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *