मेरठ। बहसूमा थाना क्षेत्र के ग्राम अस्सा में एक दलित समाज के व्यक्ति ने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हे। लेकिन परिवार के लोग पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर थाने पर पहुंच गए तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। बाद में पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया उसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया।
इस दौरान गांव में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। बताते चलें कि क्षेत्र के ग्राम अस्सा का रहने वाले मनोज कुमार जाटव उम्र 38 वर्ष के साथ मंगलवार की सुबह पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। मारपीट की शिकायत लेकर मनोज कुमार जाटव थाना पहुंचा तथा पुलिस को आपबीती बताते हुए अपने ही समाज के 4 आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को ऐसे ही रफा-दफा कर दिया