मेरठ। मेरठ पुलिस के लिए इन दिनों ज्वेलरी शॉप में सुरंग खोदकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चुन्नू मुन्नू गिरोह के सदस्य सर दर्द बने हुए हैं पुलिस लगातार इस गिरोह को पकड़ने के लिए एड़ी- चोटी तक का जोर लगाए हुए है लेकिन हकीकत यही है कि पुलिस के हाथ अभी कोई सफलता नहीं लगी है। चुन्नू मुन्नू गैंग अब तक मेरठ में सुरंग खोदकर ज्वेलरी की दुकानों में चोरी की चार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन पुलिस अभी तक गिरोह का खुलासा नहीं कर पाई है. केवल लकीर पीटने का काम कर रही है। बीते मंगलवार को भी चुन्नू मुन्नू गैंग के द्वारा मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में न्यू अंबिका ज्वेलर्स की दुकान में 10 फीट की सुरंग खोदकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बड़ी बात यह है कि चोर बाकायदा एक लेटर भी ज्वेलरी शॉप के मालिक के लिए लिखकर गए हैं जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि भैया चोरी करना हमारी मजबूरी है…. आपको परेशानी हुई उसके लिए माफी चाहते हैं… पत्र पढ़कर पुलिस भी हैरान है। वही मेरठ में चुन्नू मुन्नू गैंग के द्वारा ज्वेलरी शॉप में सुरंग खोदकर चोरी की वारदात किए जाने से परेशान व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. साथ ही जल्द ही खुलासा ना होने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की भी बात कही है। वहीं बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा भी गुरुवार को पीड़ित व्यापारी के घर पहुचें और धान डस बनाया साथ ही जल्दी घटनाओं का खुलासा कराने की बात कही. वहीं अब पुलिस पूरे मामले में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं लेकिन बड़ी बात यह है कि चोरी करने वाले चुन्नू मुन्नू गैंग के द्वारा कोई भी ऐसा सबूत नहीं छोड़ा गया है जिससे पुलिस उनके पास तक पहुंच सके. मेरठ में हुई चौथी वारदात से पुलिस के साथ ही आम लोग भी हैरान हैं कि आखिर ये कौन चुन्नू मुन्नू गैंग है और क्यों सुरंग खोदकर लगातार ज्वेलरी की दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या मेरठ पुलिस चुनूं मुनू गैंग को पकड पाएंगी या नही? वही मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने कहा है कि चोरी के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।