डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं, जिसके बाद कई वाहनों में आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चारों तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी। यह दुर्घटना बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 127 पर सुबह करीब 4:30 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरा इतना घना था कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान एक बस ने अचानक अपनी रफ्तार धीमी की, पीछे से आ रही बस उससे टकरा गई और देखते ही देखते कई वाहन चपेट में आ गए। टक्कर के बाद कुछ ही पलों में आग भड़क उठी, जिसने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
डीएम और एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मथुरा के जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। राहत की बात यह रही कि किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अन्य यात्रियों को सरकारी वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
सीएम ने जताया शोक, 2-2 लाख की सहायता का ऐलान
हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान एक्सप्रेसवे पर सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से बचें।