रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर शशि थरूर ने दी राय, कहा-”आरएसएस की तरफ से नेताओं को खुली छूट मिली है”

KNEWS DESK- संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा नेता दानिश अली को कहे गए अपशब्द पर लगातार सियासत गरमाई हुई है| इस मामले पर अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आपत्ति जताई है| उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के बर्ताव के लिए बीजेपी और आरएसएस की तरफ से नेताओं को खुली छूट मिली है|

थरूर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, दानिश अली के साथ रमेश बिधूड़ी के गलत व्यवहार की निंदा की गई है| मैं उन सभी लोगों के साथ हूं, जो ये मांग कर रहे हैं कि बिधूड़ी को सजा हो, ताकि ऐसा फिर न हो सके लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी वाली बात ये है कि इससे एक मानसिकता का पता चलता है| वह ये है कि हमारे साथी भारतीयों के एक वर्ग के खिलाफ उनकी आस्था को लेकर गहरी नफरत भरी हुई है| इस तरह के रवैये को बीजेपी-आरएसएस ने खुली छूट दी हुई है|

कांग्रेस सांसद ने कहा कि ये बेहद ही बुरा है कि इस तरह की जहरीली बातों को अब संसद में बोला जा रहा है| पहले ऐसी बातें अन्य जगहों पर सुनाई पड़ती थीं| उन्होंने मांग की कि पीएम मोदी और आरएसएस चीफ भागवत को सार्वजनिक रूप से ऐसे बयानों को खारिज करना चाहिए| थरूर ने कहा, उन्हें प्रतिज्ञा करना चाहिए कि वे भारत को एकजुट करना चाहते हैं, न कि इसे विभाजित| नहीं तो नफरत का ये जहर हमारे समाज और देश को छिन्न-भिन्न कर देगा|

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान की वजह से सियासत गरमाई हुई है| सोशल मीडिया पर लोगों से लेकर नेताओं तक ने बिधूड़ी के बयान को निंदनीय बताया है| बिधूड़ी के बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से उनके खिलाफ एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया| वहीं, बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को दुखद बताया| लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तरफ से बीजेपी सांसद को चेतावनी दी गई है|

About Post Author