मणिपुर के जिरीबाम हिंसा में एक व्यक्ति की मौत, संवेदनशील रास्तों पर सुरक्षा काफिले किए गए तैनात

KNEWS DESK, मणिपुर के जिरीबाम जिले में रविवार देर रात हिंसा की एक घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान अथौबा (के अथौबा) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना बाबूपुरा इलाके में रात करीब 11 बजे हुई, जब स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों को गोलीबारी करनी पड़ी।

मणिपुर में हालात बेकाबू, गृहमंत्री अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, DG CRPF  इंफाल रवाना | Manipur violence Amit Shah meeting reviews situation directs  officials to ensure peace

हिंसा के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। संवेदनशील इलाकों में 107 चेकपोस्ट और नाके स्थापित किए गए हैं, जिनमें पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्र शामिल हैं। इन चेकपोस्ट पर आने-जाने वालों की सख्त जांच की जा रही है हालांकि अब तक किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है।सुरक्षाबलों ने नेशनल हाईवे-2 (NH-2) पर आवश्यक सामान से लदे 456 वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की है। इसके साथ ही संवेदनशील रास्तों पर सुरक्षा काफिले तैनात किए गए हैं, ताकि निर्बाध और सुरक्षित यातायात बनाए रखा जा सके।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अहम बैठक

मणिपुर में बिगड़ती स्थिति पर काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। रविवार को वह अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया।गृह मंत्री की इस पहल के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह रविवार को मणिपुर पहुंचे थे। उन्होंने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और स्थिति को जल्द सामान्य करने के लिए सुरक्षाबलों के साथ रणनीति पर चर्चा की।

स्थिति नियंत्रण में, लेकिन तनाव बरकरार

सुरक्षाबलों की बढ़ती मौजूदगी से इलाके में हिंसा की घटनाओं पर नियंत्रण होता नजर आ रहा है। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि चेकपोस्ट और सुरक्षा उपायों से हालात में सुधार हो रहा है। हालांकि स्थानीय निवासियों में अब भी तनाव और डर का माहौल बना हुआ है।

 

 

About Post Author