KNEWS DESK, मणिपुर हिंसा के बाद आज पहली बार मैतेई, कुकी और नागा समुदाय के विधायक गृह मंत्रालय की बुलाई गई बैठक में शामिल होने दिल्ली आएंगे।
पिछले साल मणिपुर में जातीय हिंसा ने एक विकराल रूप धारण कर लिया था। ये तीनों समुदाय एक दूसरे के खून के प्यासे बन चुके थे। इस मुद्दे के भड़कने के बाद आज पहली बार मैतेई, कुकी और नागा समुदाय के कई विधायक गृह मंत्रालय की बुलाई बैठक में शामिल होंगे। तीन नागा विधायक दिल्ली की बैठक में भाग लेंगे, जबकि मैतेई और कुकी विधायक कितने होंगे इसका अभी पता नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक समुदायों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने और संकट का समाधान तलाशने के केंद्र की कोशिशों का हिस्सा है। इस बैठक पर मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि समाधान तक पहुंचने की कोई भी पहल अच्छी है लेकिन विपक्षी दल को इसमें क्यों आमंत्रित नहीं किया गया।