मणिपुर में शांति के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मैतेई, कुकी और नागा समुदाय के विधायकों की दिल्ली में बुलाई बैठक

KNEWS DESK, मणिपुर हिंसा के बाद आज पहली बार मैतेई, कुकी और नागा समुदाय के विधायक गृह मंत्रालय की बुलाई गई बैठक में शामिल होने दिल्ली आएंगे।

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, तीन लोगों की हत्या;  उपद्रवियों ने कई घरों में लगाई आग - Manipur Violence erupted again killing  three of Meitei community house on fire in

पिछले साल मणिपुर में जातीय हिंसा ने एक विकराल रूप धारण कर लिया था। ये तीनों समुदाय एक दूसरे के खून के प्यासे बन चुके थे। इस मुद्दे के भड़कने के बाद आज पहली बार मैतेई, कुकी और नागा समुदाय के कई विधायक गृह मंत्रालय की बुलाई बैठक में शामिल होंगे। तीन नागा विधायक दिल्ली की बैठक में भाग लेंगे, जबकि मैतेई और कुकी विधायक कितने होंगे इसका अभी पता नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक समुदायों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने और संकट का समाधान तलाशने के केंद्र की कोशिशों का हिस्सा है। इस बैठक पर मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि समाधान तक पहुंचने की कोई भी पहल अच्छी है लेकिन विपक्षी दल को इसमें क्यों आमंत्रित नहीं किया गया।

About Post Author