KNEWS DESK- ‘नवी मुंबई’ में बकरीद के अवसर पर कुर्बानी के लिए रखे गए बकरे पर राम का नाम लिख दिया गया, जिसके कारण हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में मटन शॉप के मालिक को हिरासत में ले लिया।
Maharashtra News: नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक बकरे पर ‘राम नाम’ लिखकर बेचने का प्रयास किया गया। इस बकरे की कुर्बानी की योजना थी, लेकिन हिंदू संगठन को इसकी भनक लगते ही उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालते हुए नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मटन शॉप के मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
दी जाने वाली थी राम नाम लिखे बकरे की कुर्बानी
नवी मुंबई के सीबीडी सेक्टर वन में स्थित गुडलक मटन शॉप पर राम नाम लिखा हुआ एक बकरा बेचने के लिए रखा हुआ था| हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत दुकान के मालिक को हिरासत में ले लिया। बता दें कि 17 जून मुस्लिमों का त्यौहार बकरीद है| इस दिन जानवरों की बलि दी जाती है| पैगंबर इब्राहिम की ईश्वर के प्रति आज्ञाकारिता को याद करते बकरीद मनाई जाती है|