बकरीद पर कुर्बानी के लिए रखे गए बकरे पर लिखा “राम” नाम,जिसे लेकर हिंदू संगठनों में किया विरोध, हिरासत में लिया मटन शॉप के मालिक को

KNEWS DESK- ‘नवी मुंबई’ में बकरीद के अवसर पर कुर्बानी के लिए रखे गए बकरे पर राम का नाम लिख दिया गया, जिसके कारण हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस मामले में मटन शॉप के मालिक को हिरासत में ले लिया। बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों को लेकर मुंबई की हाईराइज सोसाइटी में हंगामा, लगे जय श्रीराम के नारे - Mumbai highrise society Uproar for hours over two goats brought

Maharashtra News: नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक बकरे पर ‘राम नाम’ लिखकर बेचने का प्रयास किया गया। इस बकरे की कुर्बानी की योजना थी, लेकिन हिंदू संगठन को इसकी भनक लगते ही उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को संभालते हुए नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मटन शॉप के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। ये कैसा त्योहार! कुर्बानी वाले बकरे पर 'राम' लिखकर काटने की कोशिश, मटन शॉप के मालिक पर FIR - Republic Bharat

दी जाने वाली थी राम नाम लिखे बकरे की कुर्बानी

नवी मुंबई के सीबीडी सेक्टर वन में स्थित गुडलक मटन शॉप पर राम नाम लिखा हुआ एक बकरा बेचने के लिए रखा हुआ था| हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत दुकान के मालिक को हिरासत में ले लिया। बता दें कि 17 जून मुस्लिमों का त्यौहार बकरीद है| इस दिन जानवरों की बलि दी जाती है| पैगंबर इब्राहिम की ईश्वर के प्रति आज्ञाकारिता को याद करते बकरीद मनाई जाती है|

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.