शाम 7 बजे होगी बाबा सिद्दीकी के नमाज-ए-जनाजा की रस्म, जानें कितने बजे होगा कब्रिस्तान में उनका सुपुर्द-ए-खाक

KNEWS DESK, बाबा सिद्दीकी की शाम 7 बजे नमाज-ए-जनाजा की रस्म की जाएगी। बड़े कब्रिस्तान में उनका पार्थिव शरीर का सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा, मुख्यमंत्री शिंदे ने किया ऐलान

बाबा सिद्दीकी की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बांद्रा ईस्ट में उन पर कई राउंड फायरिंग की गई। उन्हें खेरवाड़ी सिग्नल के पास तीन अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान गुरमैल बलजीत सिंह, 23 वर्ष, निवासी हरियाणा और
धर्मराज राजेश कश्यप, 19 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश का रूप में की गई है। जिसमें तीसरे आरोपी की अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है।

इसके अलावा आपको बता दें कि शाम 7 बजे बाबा सिद्दीकी की नमाज-ए-जनाजा की रस्म को संपन्न किया जाएगा। वहीं उनके पार्थिव शरीर का रात 8:30 बजे बड़े कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

 

About Post Author