KNEWS DESK, सीएम एकनाथ शिंदे ध्वजारोहण करते समय झंडे की लगभग 30 सेकंड तक रस्सी खींचते रहे। लेकिन उन्हें तिरंगा फहराने के लिए पास खड़े सुरक्षाबल की मदद लेनी पड़ी, तब जाकर राष्ट्रगान शुरू हुआ।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आवास में 15 अगस्त के अवसर पर ध्वजारोहण का वीडियो वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जब मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण करने पहुंचे तो फ्लैग होस्टिंग के दौरान उन्हें रस्सी खींचते हुए मशक्कत करते हुए वीडियो में देखा गया। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे करीब 30 सेकंड तक रस्सी खींचते रहे लेकिन झंडा फहरा नहीं सके। इसके बाद पास खड़े सुरक्षाबल के जवान ने रस्सी खींची और तिरंगा फहराने लगा। तब जाकर राष्ट्रगान शुरू हो पाया।
बता दें कि मुंबई स्थित मुख्यमंत्री आवास में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया था। समारोह के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे के साथ उनके बेटे और लोकसभा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, पुलिसकर्मी और कर्मचारी मौजूद थे। लेकिन जब झंडे को फहराने की बारी आई तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लगभग 30 सेकंड तक मशक्कत करते रहे लेकिन गंठ लग जाने के कारण झंडा खुल नहीं पाया। यह देख पास खड़े जवान ने एक झटके से रस्सी को खींचा और झंडा खुलकर फहरने लगा। इसके बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ और भारत माता की जय जयकार होने लगे।