बदलापुर के स्कूल में 2 बच्चियों का यौन शोषण, सफाईकर्मी ने की घिनौनी हरकत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

KNEWS DESK- ठाणे के बदलापुर में एक नर्सरी स्कूल की दो बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है| इस घटना में 23 साल के पुरुष सफाईकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है|पुलिस के अनुसार उसे अरेस्ट भी कर लिया गया है| यौन शोषण का खुलासा तब हुआ था जब चार साल की बच्ची ने अपने अभिभावक को इस बारे में बताया था| जिसके बाद दोनों परिवारों ने मेडिकल जांच कराने की मांग की| इसके बाद उन्होंने ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी|

स्कूल में बच्चियों से छेड़छाड़ की घटना से गुस्साए पैरेंट्स ने पूरे जिले में आज यानी मंगलवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया| बवाल इतना बड़ा है कि लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया| इसके बाद पुलिस ने लोगों को हिरासत में भी ले लिया है|

2 nursery kids 'sexually assaulted': School principal among 3 suspended; parents stage rail blockade over incident

दरअसल, बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने वाला स्कूल का स्वीपर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है| यह घटना 14 अगस्त की है| उसके बाद स्कूल को पांच दिनों के लिए कर दिया गया था| पीड़ित बच्ची के परिवार का आरोप है स्कूल ने एफआईआर दर्ज कराने में मदद नहीं की थीजिसकी वजह से एफआईआर दर्ज होने में समय लगा|

घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने स्कूल की प्रिंसिपलटीचर और लेडी अटेंडेड को सस्पेंड कर दिया है| जिस जगह यह घटना हुई थी, अभिभावकों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि स्कूल ने छात्राओं की सुरक्षा को हल्के में लिया और कोई आश्वासन या माफी नहीं मांगी| वहीं, पुलिस जांच में स्कूल प्रबंधन की ओर से कई खामियां और लापरवाही सामने आई हैं| लड़कियों के वॉशरूम में कोई महिला अटेंडेंट न होने के अलावा, स्कूल में कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे और इस वजह से परिजनों में स्कूल के प्रति आक्रोश है | पुलिस स्कूल के और भी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है| आरोपी की पहचान अक्षय शिंदे के रूप में हुई है, जो एक थर्ड पार्टी कंपनी के जरिए स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था|

बदलापुर घटना मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने SIT स्थापन करने के आदेश जारी किए हैं| साथ की मामले की जांच फास्ट ट्रैक में चलाने के लिए ठाणे पुलिस आयुक्त को आदेश दिए हैं| वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने बदलापुर मामले पर सरकार पर हमला करते हुए कहा, सरकार राज्य में लाड़ली बहन योजना चला रही है लेकिन यह लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं| उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया है कि जिस स्कूल में घटना हुई वह स्कूल बीजेपी से संबंधित है|

About Post Author