आत्मनिर्भर बनने के लिए रिवर्स पलायन जरूरी- कोश्यारी, पढ़ें ख़बर

मसूरी-  महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंगलवार को मसूरी पहुंचे|  जहां भाजपा कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड को हमने बनाया है। इसका अलग राज्य बनाने के लिए अनेक दुखों को झेलना पड़ा, अनेक आंदोलन हुए ऐसे में उत्तराखंड को आत्मनिर्भर राज्य बनाना भी हमारी जिम्मेदारी है। राज्य में बेरोजगारों को रोजगार दिलाना हमारा कर्तव्य है।

सरकार राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पलायन की समस्या हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है।जब तक पहाड़ों मे पलायन नहीं रुकेगा और रिवर्स पलायन को बढ़ावा नहीं मिलेगा। तब तक राज्य आत्मनिर्भर नहीं हो सकता।

उत्तरकाशी जाते हुए मसूरी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ कोश्यारी का स्वागत किया। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोश्यारी ने कहा कि मैंने अपने जीवन का लंबा समय राजनीति को दिया है। हमने राज्य आन्दोलन की लड़ाई इसलिए लड़ी ताकि उत्तराखंड आत्मनिर्भर बन सके। सरकार को रिवर्स पलायन पर ध्यान देते हुए राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।

About Post Author