20 साल बाद शिवसेना भवन पहुंचे राज ठाकरे, जारी किया यूबीटी-मनसे का संयुक्त घोषणापत्र

डिजिटल डेस्क- मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है। रविवार को ठाकरे ब्रदर्स उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने बीएमसी चुनावों के लिए शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का संयुक्त वचनपत्र लॉन्च किया। यह वचनपत्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के समर्थन के साथ जारी किया गया, जिसे पार्टी ने “शिवशक्ति का मुंबईकरों के लिए वादा” नाम दिया है। इस मौके पर एक ऐतिहासिक दृश्य तब देखने को मिला, जब करीब 20 साल बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे दादर स्थित शिवसेना भवन पहुंचे। राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी किया। दोनों भाइयों के एक मंच पर आने से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। ठाकरे भाइयों ने यह वचनपत्र अपनी पहली संयुक्त रैली से एक दिन पहले जारी किया है। 5 जनवरी को दोनों नेता मुंबई में बीएमसी चुनावों के लिए पहली संयुक्त रैली करेंगे, जिस पर राजनीतिक गलियारों की नजरें टिकी हुई हैं।

मुंबईकरों और मराठियों की अस्मिता पर केंद्रित है घोषणापत्र

घोषणापत्र में मुंबईकरों और खासतौर पर मराठी अस्मिता को केंद्र में रखा गया है। “मुंबईकरों के घरों के लिए मुंबई की जमीन” के तहत वादा किया गया है कि नगर निगम की जमीन प्राइवेट डेवलपर्स को देने के बजाय सरकारी, नगर निगम, बेस्ट और पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ मुंबई की सेवा करने वाले मिल मजदूरों को अच्छे और सुरक्षित घर दिए जाएंगे। इसके लिए मुंबई नगर निगम की अपनी हाउसिंग अथॉरिटी बनाने का भी ऐलान किया गया है। अगले पांच सालों में एक लाख मुंबईकरों को आवास देने का लक्ष्य रखा गया है। “मुंबईकरों का स्वाभिमान” शीर्षक के तहत महिलाओं और मेहनतकश वर्ग के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई है। महिला गृहिणियों को रजिस्टर कर उन्हें हर महीने 1,500 रुपये का स्वाभिमान फंड देने का वादा किया गया है। महिला मछुआरों को भी रजिस्टर कर वित्तीय सहायता और नए लाइसेंस दिए जाएंगे, जिसमें समुदाय के भीतर लाइसेंस ट्रांसफर की सुविधा भी शामिल होगी।

10 रूपये में नाश्ता, महिला सुरक्षा समेत कई बिंदुओं की घोषणा

इसके अलावा, “मसाहेब किचन” योजना के तहत मेहनती मुंबईकरों को सिर्फ 10 रुपये में नाश्ता और दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने की बात कही गई है। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुंबई की मुख्य सड़कों पर हर दो किलोमीटर पर साफ-सुथरे टॉयलेट बनाने का वादा किया गया है, जहां सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और बच्चों के लिए डायपर बदलने की सुविधा होगी। ठाकरे ब्रदर्स की अगुवाई में शिवसेना यूबीटी और मनसे मुंबई में तीन बड़ी सभाएं करने की योजना बना रही हैं। पहली रैली वेस्टर्न सबर्ब्स, दूसरी ईस्टर्न सबर्ब्स और तीसरी ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में होगी। इसके अलावा नासिक में भी एक संयुक्त बैठक प्रस्तावित है, जहां कभी मनसे की मजबूत पकड़ रही है। जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे संभाजीनगर में भी एक अलग बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *