राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष, विपक्ष से नहीं उतरा कोई उम्मीदवार

KNEWS DESK, मुंबई से लगातार दूसरी बार विधायक बने बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। सोमवार को विपक्ष द्वारा कोई उम्मीदवार नहीं उतारे जाने के कारण उनका चयन औपचारिक बन गया। राहुल नार्वेकर ने पहली बार 3 जुलाई, 2022 को विधानसभा के स्पीकर का पद संभाला था। इस बार महायुति की प्रचंड जीत के बाद उनका निर्वाचन पहले से ही तय माना जा रहा था।

Maharashtra Legislative Assembly: राहुल नार्वेकर चुने गए महाराष्‍ट्र  विधानसभा के स्‍पीकर, जानें कितने वोट से मिली विजय - bjp candidate rahul  narwekar elected speaker of maharashtra ...

राहुल नार्वेकर के निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पिछली बार यह पद एनसीपी को मिला था, लेकिन इस बार महायुति में शामिल घटकों में से किसी एक को यह जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। डिप्टी स्पीकर के चयन को लेकर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा। वहीं राहुल नार्वेकर देश के किसी भी राज्य की विधानसभा में अध्यक्ष चुने जाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र (44 वर्ष) के विधायक हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी शिवसेना की यूथ विंग के प्रवक्ता के रूप में शुरू की थी। बाद में वे एनसीपी में शामिल हुए और फिर बीजेपी में आकर अपनी जगह बनाई। 2016 में उन्हें राज्यपाल द्वारा विधान परिषद के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया था। इसके अलावा राहुल नार्वेकर का राजनीतिक सफर उनके परिवार की सक्रिय राजनीति से प्रभावित रहा है। उनके पिता सुरेश नार्वेकर मुंबई के कोलाबा क्षेत्र से नगर निगम पार्षद थे। राहुल नार्वेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निंबालकर के दामाद भी हैं।

बता दें कि राहुल नार्वेकर के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबर ने की। कोलंबर को राज्यपाल द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए नियुक्त किया गया था। वहीं राहुल नार्वेकर मुंबई की प्रतिष्ठित कोलाबा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। उनकी जीत और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका यह दर्शाती है कि वे महाराष्ट्र की राजनीति में एक उभरते हुए युवा नेता हैं।

About Post Author