NCP प्रमुख शरद पवार ने अजीत पवार को माना नेता , मतभेद से किया इनकार

KNEWSDESK- महाराष्ट्र के NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी )प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को 25 अगस्त को  बारामती मेंअजित पवार को नेता माना । पवार ने कहा इसमें कोई मतभेद नहीं है , अजीत पवार , हमारे नेता हैं  एनसीपी में कोई फूट नहीं है । मीडिया के खबरों के मुताबिक, शरद पवार ने बताया कि  पार्टी मे फूट तब होती है , जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग होता है ।  लेकिन NCP मे ऐसा नहीं हुआ है । हां ,कुछ नेताओं ने हमारी पार्टी से अलग होने का फैसला किया है । वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं ।

 

अजित पवार ने की थी बगावत 

अजित पवार ,छगन भुजबल , धनंजय मुंडे , ये नेता जुलाई  मे NCP से अलग हो गए थे ।  NCP को  दो फाड़ कर, महाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री  एकनाथ की सरकार में शामिल हो गए थे।  इसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया और कैबिनेट में जगह दी गयी । अजित पवार, शरद पवार के भतीजे हैं। उनकी पार्टी में पकड़ थी।  ऐसे में उनका बगावत करने के बाद बड़े – 2 नेता अजीत पवार के साथ आ गए । इसमें धनंजय मुंडे ,अनिल पाटिल , दिलीप वलसे , धर्मराव अत्राम , संजय बनसोड़े, अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ आदि नेता शामिल हुए थे।

इनमें शरद पवार के सबसे करीबी नेता के तौर पर छगन भुजबल , धनंजय मुंडे , जाने जाते थे । इन्होंने भी शरद पवार पर निशाना साधा कहा था  कि NCP प्रमुख शरद पवार बूढे हो गए हैं ।

NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले  ने भी पार्टी के टूट की बात से इनकार किया था । जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त को सुप्रिया ने कहा कि बीजेपी केवल कुछ विधायकों को सत्ताधारी गठबंधन की तरफ ला पाई है ।

 

About Post Author