नागपुर फैक्ट्री हादसा: उबलते पानी की टंकी फटने से बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की मौत

डिजिटल डेस्क- महाराष्ट्र के नागपुर से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के एक गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। रोज़गार की तलाश में नागपुर पहुंचे दो युवा मजदूरों की सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में हुए हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय बुलेट कुमार और 25 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड अंतर्गत लखौरा पंचायत के मिश्रौली गांव के निवासी थे। हादसे की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। गांव के लोग विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि जो युवक कुछ दिन पहले बेहतर भविष्य के सपने लेकर बाहर गए थे, वे अब कभी लौटकर नहीं आएंगे।

एक सप्ताह पहले ही पहुंचे थे नागपुर

जानकारी के मुताबिक, बुलेट कुमार और अरविंद कुमार करीब एक सप्ताह पहले ही नागपुर पहुंचे थे। वहां उन्हें एक सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में मजदूरी का काम मिला था। शुक्रवार को फैक्ट्री परिसर में काम के दौरान अचानक उबलते पानी से भरी एक बड़ी टंकी फट गई। टंकी के फटते ही वहां मौजूद कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भयावह था कि बुलेट कुमार और अरविंद कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बेहद ही साधारण परिवार से थे दोनों मृतक

गांव में बुलेट कुमार की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेसुध होकर पूछ रही हैं कि उनका बेटा कहां है और कब लौटेगा। परिवार के सदस्य उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मां का दर्द शब्दों में बयां नहीं हो पा रहा। वहीं अरविंद कुमार के घर में भी कोहराम मचा हुआ है। परिजनों को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवक बेहद साधारण परिवार से थे और रोज़गार के लिए बाहर जाना उनकी मजबूरी थी। कंपनी प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों शवों को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *