डिजिटल डेस्क- अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एक बार फिर एयर इंडिया की फ्लाइट में खतरे की स्थिति बन गई। शुक्रवार रात नागपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-466 टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद पक्षी से टकरा गई, जिसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी 150 यात्री सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई।
टेकऑफ के बाद मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे नागपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान के इंजन में तेज आवाज सुनाई दी। उसी वक्त कॉकपिट में अलर्ट मिला कि संभावित बर्ड स्ट्राइक हुई है। पायलट ने तत्काल कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया। करीब 15 मिनट के अंदर फ्लाइट सुरक्षित रूप से नागपुर एयरपोर्ट पर उतारी गई। घटना के दौरान यात्रियों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन क्रू मेंबर्स ने सभी को शांत रखा। एयर इंडिया प्रवक्ता के अनुसार, “सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट की विस्तृत जांच के लिए उसे रद्द कर दिया गया है।”
तकनीकी जांच में सामने आई खामियां
हालांकि एयर इंडिया ने फिलहाल तकनीकी खामी के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है, लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, बर्ड हिट के बाद इंजन में कंपन (vibration) महसूस हुआ था। इस वजह से फ्लाइट को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। तकनीकी टीम ने इंजन की गहराई से जांच शुरू की है, जो कई घंटे चलने की संभावना है। एयर इंडिया की ग्राउंड टीम ने यात्रियों की तुरंत सहायता की। सभी यात्रियों को भोजन और आवास की व्यवस्था दी गई। प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी गई।
एयरपोर्ट पर 24 घंटे निगरानी टीम तैनात
एविएशन रूल्स के अनुसार, एयरपोर्ट्स पर बर्ड कंट्रोल यूनिट तैनात रहती है, जो रनवे के आसपास पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखती है। लेकिन रात के समय कम दृश्यता के कारण कई बार उल्लू या चमगादड़ जैसे पक्षी नजर नहीं आते। माना जा रहा है कि इस बार भी फ्लाइट किसी ऐसे पक्षी से टकराई, जिसे पायलट देख नहीं पाया।