महाराष्ट्र: EVM के ‘दुरुपयोग’ के विरोध में विपक्षी दल के सदस्यों ने विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायक के रूप में शपथ नहीं लेने का लिया फैसला

KNEWS DESK,  महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी के सदस्यों ने चुनाव में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शनिवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायक के रूप में शपथ नहीं लेने का फैसला किया।

फडणवीस, शिंदे और पवार ने ली महाराष्ट्र के विशेष सत्र में विधायक की शपथ, 9  दिसंबर को होगा स्पीकर का चुनाव - Malwa Abhi Tak

राज्य विधानमंडल के निचले सदन का विशेष सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित सत्तारूढ़ दलों के कई सदस्यों ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार गुट) के सदस्यों ने EVM के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए शपथ नहीं लेने का फैसला लिया।

इसके अलावा आपको बता दें कि इस विधान भवन के बाहर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “हम आज सदन के सदस्यों के रूप में शपथ नहीं ले रहे हैं, बहिष्कार के प्रतीक के रूप में, मार्कवाडी गांव में जो हो रहा है उसका विरोध करते हैं। अगर आप इतनी बड़ी सरकार के जनादेश के बाद पूरे महाराष्ट्र में देखते हैं, तो लोगों को इसका जश्न मनाना चाहिए था। लोग सदमे में हैं। ये जनादेश ईवीएम और भारत के चुनाव आयोग का दिया गया है न की महाराष्ट्र के लोगों का।”

About Post Author