KNEWS DESK, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नागपुर में दीक्षाभूमि पर पर पहुंचे। जहां उन्होंने डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। वहीं आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में संबोधन भी किया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नागपुर में ‘दीक्षाभूमि’ का दौरा किया और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं। जिसके लिए प्रचार-प्रसार जोरों-शोरों से चल रहा है। 14 अक्टूबर 1956 में डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने दीक्षाभूमि में अपने हजारों अनुयायियों मुख्य रूप से दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया। वहीं डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी ने विजिटर्स डायरी में नोट भी लिखा।
इसके अलावा बाद में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को नागपुर के रेशीम बाग में सुरेश भट्ट हॉल में आयोजित ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में भाषण भी दिया। उन्होंने कहा कि,”हम 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा की दीवार भी तोड़ देंगे। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की ओर से तैयार किया गया संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है।”