महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा, सरपंच हत्याकांड के आरोपी के साथ जुड़ा था नाम

KNEWS DESK- महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। धनंजय मुंडा के पर्सनल असिस्टेंट प्रशांत जोशी मंत्री का इस्तीफा लेकर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास पहुंचे थे।  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि धनंजय मुंडे ने मुझे इस्तीफा दिया है और मैंने इस्तीफा स्वीकार किया है। अगली कार्यवाही के लिए राज्यपाल के पास इस्तीफा भेज दिया है।

सूत्रों के अनुसार सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में धनंजय मुंडा के करीबी सहयोगी  वाल्मिक कराड को आरोपी बनाए जाने के बाद और वाल्मिक कराड का हत्याकांड से नाम जुड़ने के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने धनंजय मुंडा से इस्तीफा देने को कहा था, जिसके बाद धनंजय मुंडा की ओर से इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया गया।

पमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार रात को फडणवीस से मुलाकात की और देशमुख हत्या मामले में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) की ओर से दायर आरोपपत्र तथा दो अन्य संबंधित मामलों के नतीजों पर चर्चा की, जिनमें कराड को आरोपी नंबर एक बनाया गया है। एक सूत्र ने बताया था, फडणवीस ने धनंजय मुंडे से आज मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है।

एनसीपी विधायक हैं मुंडा- धनंजय मुंडा बीड जिले के परली विधानसभा से एनसीपी विधायक हैं और फडणवीस सरकार में राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के कैबिनेट मंत्री थे। बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था, इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड का नाम सामने आया था।

अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने दाखिल किया 1200 पन्ने से अधिक का आरोपपत्र- सीआईडी ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं।

About Post Author