KNEWS DESK, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय कुमार वर्मा मंगलवार को महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किए गए। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा, जो पहले विधि एवं प्रौद्योगिकी महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे, अब रश्मि शुक्ला की जगह राज्य की पुलिस प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारियां संभालेंगे।
रश्मि शुक्ला का तबादला निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत किया गया, जब प्रमुख विपक्षी दलों ने उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। इसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें डीजीपी के पद से हटाने का आदेश दिया। यह कदम राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिया गया। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि रश्मि शुक्ला को किसी अन्य पद पर नियुक्त न किया जाए, ताकि कानून व्यवस्था और संस्था में जनता का विश्वास बना रहे। उनका मानना था कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी स्थिति में रश्मि शुक्ला की नियुक्ति से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में चुनाव आयोग ने एक समीक्षा बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करने की सख्त चेतावनी दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते समय किसी भी प्रकार के पक्षपाती व्यवहार से बचें। वहीं रश्मि शुक्ला के तबादले के बाद राज्य में राजनीतिक रूप से प्रेरित अपराधों की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई थी। 29 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि महाराष्ट्र में राजनीतिक अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संदर्भ में शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया था और इसे उचित ठहराया था। इसके अलावा महाराष्ट्र में डीजीपी के तबादले से पहले झारखंड में भी चुनाव आयोग के आदेश पर डीजीपी का तबादला किया गया था। 19 अक्टूबर को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का तबादला किया गया था और उनकी जगह राज्य में सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई थी।