फडणवीस-शिंदे-पवार एक साथ पहुंचे राजभवन, महाराष्ट्र में राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा किया पेश

KNEWS DESK, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद राज्य की राजनीति में सीएम को लेकर हलचल मची हुई थी। जोकि आज 4 दिसंबर को आधिकारिक घोषणा करते हुए देवेंद्र फडणवीस का नाम सुनिश्चित किया गया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी अजित पवार गुट) के नेताओं ने एक साथ राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार तीनों नेता एक ही गाड़ी में राजभवन पहुंचे, जिससे गठबंधन में समन्वय का संकेत मिला।

महाराष्ट्र में 'ऑल इस वेल'... एक ही कार से फडणवीस-शिंदे-पवार पहुंचे राजभवन, सरकार बनाने का दावा पेश | Republic Bharat

राज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र

राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपने के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। एकनाथ शिंदे और अजित पवार का समर्थन पत्र सौंपने के लिए मैं उनका आभारी हूं। यह सरकार राज्य की प्रगति और विकास के लिए काम करेगी।”

5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह

राज्यपाल ने महायुति सरकार को 5 दिसंबर की शाम 5:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।

महायुति में समन्वय

देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे लिए पद केवल एक तकनीकी विषय है। हमारा मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के विकास के लिए मिलकर काम करना है।” उन्होंने यह भी बताया कि महायुति के सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है और शपथ ग्रहण के बाद अन्य मंत्रियों के नाम तय किए जाएंगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.