Eknath Shinde Press Conference: एकनाथ शिंदे ने सीएम पद पर उठे सवालों का दिया जवाब, कहा – “जो भी निर्णय पीएम मोदी जी लेंगे, वह हमें मंजूर होगा”

KNEWS DESK – महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। महायुति ने भले ही चुनावी नतीजों में शानदार जीत हासिल की हो, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और महायुति के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार की सफलता, कार्यों और मुख्यमंत्री पद पर चल रहे सस्पेंस पर खुलकर बात की।

 “यह लैंडस्लाइड जीत थी” – एकनाथ शिंदे

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने महायुति को मिली भारी जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं जनता को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमें इतनी बड़ी संख्या में वोट दिया। यह हमारे लिए एक लैंडस्लाइड जीत थी। लोगों ने महायुति पर विश्वास जताया है। महाविकास अघाड़ी की सरकार में जो काम रुक गए थे, हमने उन्हें फिर से शुरू किया। हमने कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया और यही कारण है कि जनता ने हमारा साथ दिया।”

महायुति में दरार! मुख्यमंत्री पद पर शिंदे सेना के दावे से बीजेपी नाराज,  जानें क्यों चर्चा में आया बिहार फॉर्मूला - India TV Hindi

“मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा”- एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद के बारे में एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा। मैंने हमेशा एक आम आदमी की तरह काम किया है। सरकार का उद्देश्य केवल जनता की सेवा करना है, और यही मैंने किया है। अमित शाह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और उनका पूरा समर्थन मुझे मिला। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप महाराष्ट्र के लिए काम करें, हम आपके साथ हैं।”

124 फैसलों के साथ किया राज्य के विकास का दावा

शिंदे ने अपनी सरकार के कार्यकाल में लिए गए फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने 124 बड़े फैसले लिए और महाराष्ट्र को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का समर्थन हमारे लिए बहुत अहम था, जिसकी वजह से राज्य में तेजी से विकास हुआ। हम महाराष्ट्र को नंबर एक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और जनता ने हमारी मेहनत का फल दिया है।”

“हम केवल काम करने में विश्वास रखते हैं”

सीएम पद पर सवालों का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें किसी की नाराजगी या किसी के साथ जाने की चिंता करनी चाहिए। हम सिर्फ काम करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमने जी तोड़ मेहनत की है, और यही वजह है कि हमें इतनी बड़ी जीत मिली। आगे भी जो कुछ करूंगा, वह महाराष्ट्र की जनता के लिए ही होगा।”

केंद्र सरकार के समर्थन

उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग का भी जिक्र करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे जितने भी प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास गए, उन्होंने सभी को मंजूरी दी। महाराष्ट्र में चल रही तमाम चर्चाओं के बावजूद, मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम सब एनडीए का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझसे कहा था कि हमारे बीच कोई भी अड़चन नहीं है, और जो भी निर्णय लिया जाएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे।”

सीएम पद पर शिंदे ने किया पीएम मोदी से वादा

एकनाथ शिंदे ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से उन्होंने सीएम पद पर बात की थी। शिंदे ने कहा, “मैंने पीएम मोदी से स्पष्ट तौर पर कहा था कि हमारे बीच कोई भी अड़चन नहीं है। हम एनडीए का हिस्सा हैं, और जो भी निर्णय पीएम मोदी जी लेंगे, वह हमें मंजूर होगा। मैंने उनसे वादा किया है कि सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई भी रुकावट नहीं आएगी।”

About Post Author