पुणे में ‘दृश्यम’ स्टाइल मर्डर: पत्नी की हत्या कर सबूत मिटाने वाला आरोपी गिरफ्तार, चार बार देखी थी फिल्म

शिव शंकर सविता- महाराष्ट्र के पुणे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 42 वर्षीय समीर जाधव नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचने के लिए अजय देवगन की फिल्म दृश्यम चार बार देखी और फिर उसी फिल्मी अंदाज में कत्ल की वारदात को अंजाम दिया। उसने अपनी पत्नी अंजलि जाधव की हत्या करने के बाद उसके शव को भट्टी में जलाकर सबूत मिटा दिए और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठे सबूत तैयार किए।

हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर किया नाटक

पुलिस के मुताबिक, समीर ने 26 अक्टूबर को अपनी पत्नी अंजलि को यह कहकर एक गोदाम में बुलाया कि वह नया गैरेज किराये पर लेने वाला है। अंजलि को जरा भी अंदेशा नहीं था कि वही जगह उसकी मौत का गवाह बनेगी। गोदाम में पहले से ही लोहे की भट्टी तैयार थी। वहां पहुंचने के बाद समीर ने पत्नी का गला घोंट दिया और शव को भट्टी में डालकर जला दिया। राख को पास की नदी में बहा दिया ताकि कोई सबूत न बचे। इसके बाद उसने अंजलि के मोबाइल से किसी और व्यक्ति को आई लव यू का मैसेज भेजा ताकि पुलिस को लगे कि अंजलि का किसी और से अफेयर चल रहा था। हत्या के बाद समीर ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और बार-बार थाने पहुंचकर रोने-धोने का नाटक करने लगा। वह हर दो दिन में पुलिस से मिलने जाता और मासूम पति का किरदार निभाता रहा। मगर उसकी ओवरएक्टिंग पुलिस को शक में डाल गई।

सीसीटीवी और पूछताछ में खुला राज

वारजे मालवाड़ी पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो अंजलि आखिरी बार अपने पति समीर के साथ ही नजर आई। इसके बाद पुलिस ने समीर से कड़ी पूछताछ की। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बार-बार पूछताछ में उसके बयान उलझते गए। जब पुलिस ने सख्ती की, तो समीर टूट गया और अपने अपराध को कबूल कर लिया। जांच में पता चला है कि समीर का शादी के बाद से ही किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध था और वह उससे शादी करना चाहता था। इसी कारण उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। दिवाली की छुट्टियों में उसने अपने दोनों बच्चों को पैतृक गांव भेजकर हत्या की योजना पर काम शुरू किया।