KNEWS DESK – महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को नई सरकार का गठन होने जा रहा है। इस दिन मुख्यमंत्री का पद संभालने के लिए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि सरकार गठन को लेकर भाजपा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेताओं के बीच विभागों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार और महायुति (भा.ज.पा.-शिवसेना-एनसीपी) के अन्य नेताओं ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस बैठक में सरकार गठन और विभागों के बंटवारे पर चर्चा की गई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री पद पर फैसला भाजपा नेतृत्व के हाथों में छोड़ने की बात शिंदे पहले ही कर चुके हैं। फडणवीस ने भी इस बात को दोहराया है कि महायुति गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है, और जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा।
सीएम पद की रेस में फडणवीस सबसे आगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को शानदार जीत हासिल हुई है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से गठबंधन ने कुल 236 सीटों पर जीत दर्ज की, जिसमें भाजपा ने सबसे अधिक 132 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के पास 57 सीटें और एनसीपी (अजित पवार गुट) के पास 41 सीटें हैं।इस शानदार जीत के बाद, मुख्यमंत्री पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है। भाजपा नेताओं के मुताबिक, शिंदे और फडणवीस के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है और फैसला पार्टी नेतृत्व के अनुसार लिया जाएगा।
विपक्ष का निराशाजनक प्रदर्शन
वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) को विधानसभा चुनाव में बुरी हार का सामना करना पड़ा। महाविकास अघाड़ी महज 48 सीटों पर सिमट गई, जबकि इस गठबंधन में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने 20 सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को 10 सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा समाजवादी पार्टी को सिर्फ 2 सीटों पर जीत हासिल हुई।