कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा- “बीजेपी ‘बंडल मास्टर’ है जो झूठ बोलकर लोगों को बांटती है”

KNEWS DESK, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज चुनावी रैली को संबोधित करते हुए BJP पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘बंडल मास्टर’ है जो झूठ बोलकर लोगों को बांटती है।”

Modi सरकार के 95 दिन के कार्यकाल का अंजाम भुगत रहा है देश : Mallikarjun Kharge - Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के लिए एकजुट होकर काम करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा झूठ बोलकर लोगों को बांटने की कोशिश करती है। मल्लिकार्जुन खरगे महाराष्ट्र के इगतपुरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार लकी जाधव के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा, “ओबीसी, एसटी, एससी और आदिवासी सबसे मजबूत लोगों में से हैं। वे अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करते, चाहे स्थिति कैसी भी हो। जबकि बीजेपी विपक्ष पर ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके डराती है।”

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

About Post Author