डिजिटल डेस्क- महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर के किराडपुरा इलाके में उस वक्त तनाव फैल गया, जब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला वार्ड नंबर 12 से पार्टी उम्मीदवार के चयन को लेकर सामने आया, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। पार्टी द्वारा मोहम्मद इसरार को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने खुशी में एक भव्य रैली निकाली थी, लेकिन यह रैली जैसे ही किराडपुरा इलाके में पहुंची, पार्टी के दूसरे गुट ने इसका कड़ा विरोध कर दिया। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 12 से AIMIM के हाजी इसाक भी चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। वह लंबे समय से टिकट की दावेदारी कर रहे थे और उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें मौका देगी। लेकिन जब प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने हाल ही में आठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, तो उसमें मोहम्मद इसरार के नाम पर मुहर लग गई। इसी फैसले से नाराज हाजी इसाक के समर्थकों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
रैली रोकने पर बढ़ा तनाव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही मोहम्मद इसरार के समर्थकों की रैली किराडपुरा पहुंची, हाजी इसाक के समर्थकों ने रास्ता रोक लिया। पहले दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। कुछ ही देर में माहौल और बिगड़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों गुटों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर टूट पड़े, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुस्साए समर्थकों ने रैली में शामिल कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया और उम्मीदवार के साथ भी मारपीट की गई। हालात इतने बिगड़ गए कि मोहम्मद इसरार को अपने समर्थकों के साथ मौके से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल देखा गया।
निकाय चुनाव से पहले बढ़ी सियासी खींचतान
बता दें कि महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। AIMIM में भी टिकट वितरण को लेकर अंदरूनी असंतोष सामने आ रहा है। दो दिन पहले ही उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कई दावेदारों ने नाराजगी जाहिर की थी। इसी नाराजगी का नतीजा किराडपुरा में हुए इस हंगामे के रूप में सामने आया। घटना की सूचना मिलते ही जिंसी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया, ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।