अजित पवार ने अपनी पत्नी संग चाचा शरद पवार से की मुलाकात, जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं

KNEWS DESK, महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सीएम पद को लेकर चर्चा के बाद अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर सनसनी जारी है। इस बीच आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (नेशनल कांग्रेस पार्टी) प्रमुख अजित पवार ने अपनी पत्नी और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ शरद पवार से मुलाकात की। यह मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा संकेत बन गई है, क्योंकि शरद पवार का आज 84वां जन्मदिन है और यह मुलाकात कई राजनैतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई।

महाराष्ट्र कैबिनेट पर सस्पेंस के बीच चाचा शरद पवार से मिले अजित, दिल्ली में हुई मुलाकात - Ajit Pawar met Sharad Pawar amid suspense in the cabinet in Maharashtra wish him on

अजित पवार ने बताई मुलाकात की वजह

अजित पवार ने इस मुलाकात को शरद पवार के जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं देने और उनसे आशीर्वाद लेने के तौर पर बताया। उन्होंने कहा, “यह मुलाकात व्यक्तिगत कारणों से हुई थी। मेरे चाचा का आज जन्मदिन है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देने और आशीर्वाद लेने के लिए उनके पास गया था।”

मुलाकात के बाद क्या बोले अजित पवार?

मुलाकात के बाद अजित पवार ने मीडिया से बात की और स्पष्ट किया कि इस मुलाकात में कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि यह मुलाकात केवल पारिवारिक और व्यक्तिगत थी। हालांकि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात काफी देर तक चली, जिससे यह राजनीतिक हलकों में एक बड़ा मुद्दा बन गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.