KNEWS DESK, महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सीएम पद को लेकर चर्चा के बाद अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर सनसनी जारी है। इस बीच आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (नेशनल कांग्रेस पार्टी) प्रमुख अजित पवार ने अपनी पत्नी और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ शरद पवार से मुलाकात की। यह मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा संकेत बन गई है, क्योंकि शरद पवार का आज 84वां जन्मदिन है और यह मुलाकात कई राजनैतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई।
अजित पवार ने बताई मुलाकात की वजह