KNEWS DESK- औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में सियासी माहौल गरमा चुका है। जहाँ समाजवादी पार्टी और भाजपा औरंगजेब के बयान को लेकर आमने-सामने आ चुके हैं, वहीं महाराष्ट्र विधानसभा से विवादित बयान देने वाले सपा विधायक अबू आजमी को मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने अबू आजमी के निलंबन का प्रस्ताव पेश किया था। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि अबू आजमी की विधायकी समाप्त कर देनी चाहिए न कि सिर्फ एक सत्र के लिए सस्पेंड करना चाहिए। महाराज शिवाजी हमारे पूजनीय है और हम इनके अपमान करने वाले को इतनी आसानी से जाने नहीं दे सकते। ॉ

विवाद गहराने के बाद माँग ली थी माफी- सियासत गर्माने पर अबू आजमी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैं शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकता अबू आजमी ने कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगजेब के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है. मैंने छत्रपति महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है
आजमी ने आगे कहा कि मैं इतना बड़ा नहीं हूं। मैं जो कुछ कहा था, वह असल में किन्हीं इतिहासकारों का व्यक्तव्य था। अगर मेरे इन बयानों की वजह से कोई आहत हुआ तो मैं बिना किसी शर्त के माफी मांगता हूं और अपने बयान को वापस लेता हूं।