नगरपालिका चुनाव से पहले बड़ा सियासी संकेत, अजित पवार और सुप्रिया सुले दिखे एक मंच पर, पेश किया संयुक्त घोषणापत्र

डिजिटल डेस्क- महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है। साल 2023 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुई टूट के बाद पहली बार अजित पवार और सुप्रिया सुले एक साथ राजनीतिक मंच साझा करते हुए नजर आए। यह मौका पुणे नगर निगम चुनाव से पहले आया, जब अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP और शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP (SP) ने संयुक्त घोषणापत्र जारी किया। शनिवार को हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और NCP (SP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले मंच पर साथ दिखे। इस दौरान NCP (SP) के वे वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जो अब तक चुनावी अभियान से काफी हद तक दूरी बनाए हुए थे। इस साझा मंच को महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों दल अलग-अलग राजनीतिक गठबंधनों का हिस्सा हैं।

राजनीति से ऊपर उठकर विकास को दी गई प्राथमिकता

अजित पवार ने इस मौके पर कहा कि संयुक्त घोषणापत्र पुणे के नागरिकों से जुड़े बुनियादी और लंबे समय से लंबित मुद्दों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास को प्राथमिकता दी गई है। घोषणापत्र में पानी की आपूर्ति, ट्रैफिक जाम, सड़कें, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं और पर्यावरण जैसे मुद्दों को प्रमुखता से शामिल किया गया है। गौरतलब है कि NCP जहां सत्तारूढ़ महायुति का हिस्सा है, वहीं NCP (SP) विपक्षी महा विकास अघाड़ी में शामिल है। इसके बावजूद दोनों दलों ने पुणे और पिंपरी चिंचवड़ नगर निकाय चुनावों के लिए हाथ मिलाया है, जो 15 जनवरी को होने हैं। इसे स्थानीय राजनीति में रणनीतिक साझेदारी के रूप में देखा जा रहा है।

शहर इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक सुविधाओं को लेकर किए गए बड़े वादे

पुणे नगर निगम चुनावों के लिए जारी संयुक्त घोषणापत्र में शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक सुविधाओं को लेकर कई बड़े वादे किए गए हैं। इसमें शहर भर में मौजूद 33 गायब रोड लिंक को दुरुस्त करने, मुख्य सड़कों को चौड़ा करने और ट्रैफिक फ्लो को बेहतर बनाने की बात कही गई है। दोनों दलों का दावा है कि इन कदमों से पुणे में लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। घोषणापत्र में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है। गठबंधन ने बसों और मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा है, जिससे आम नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता को लेकर भी ठोस कदम उठाने का वादा किया गया है।

दो किलोमीटर के दायरे में बनेंगे अस्पताल

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संयुक्त घोषणापत्र में कहा गया है कि हर नागरिक को बुनियादी चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए दो किलोमीटर के दायरे में अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा हाई-टेक हेल्थ सर्विसेज और बेहतर आपातकालीन सुविधाओं का भी आश्वासन दिया गया है। पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास को ध्यान में रखते हुए गठबंधन ने इको-फ्रेंडली पहल करने वाली हाउसिंग सोसायटियों को प्रोत्साहन देने की घोषणा की है। जो सोसायटी पर्यावरण के अनुकूल उपाय अपनाएंगी, उन्हें 20 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी जाएगी और ‘ग्रीन सोसायटी’ सर्टिफिकेशन से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *