KNEWS DESK- देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में मतदान कराए जा रहे हैं। चार चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं और पांचवें चरण का मतदान 20 मई यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन प्रदेशों से 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला समेत कई हाईप्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।”
https://x.com/narendramodi/status/1792358269480042988
इन सीटों पर मतदान शुरू-
1- उत्तर प्रदेश- (14)
मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा।
2- महाराष्ट्र- (13)
धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, थाने, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर – मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण।
3- बिहार- (5)
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर।
4- ओडिशा- (5)
बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का।
5- झारखंड- (3)
चतरा, कोडरमा और हजारीबाग।
6- पश्चिम बंगाल- (7)
बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग।
7- जम्मू-कश्मीर- (1)
बारामूला।
8- लद्दाख
ये भी पढ़ें- ममता सरकार पर पीएम मोदी ने कसा तंज, कहा- ‘वोट बैंक को खुश करने के लिए हिंदुओं की आस्था का अपमान कर रही TMC…’