KNEWS DESK- बारिश का मौसम गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन इस दौरान बढ़ी हुई नमी और उमस स्किन के लिए कई तरह की समस्याएं लेकर आती है। इस मौसम में फंगल इंफेक्शन, रैशेज, एक्ने, पिंपल्स और खुजली वाले दाने आम हो जाते हैं। विशेषकर जिनकी स्किन तैलीय (ऑयली) होती है, उनके लिए यह मौसम और भी ज्यादा मुश्किल भरा होता है क्योंकि स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ जाती है।
सिर्फ फेसवॉश से स्किन की डीप क्लीनिंग संभव नहीं है। मानसून के दौरान स्किन को गहराई से साफ करना और समय-समय पर एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है ताकि डेड स्किन सेल्स हटें और स्किन हेल्दी बनी रहे।
नेचुरल डीप क्लींजिंग पाउडर के लिए सामग्री
इस पाउडर को आप एक बार बनाकर लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए-
- मसूर की दाल – 1 भाग
- चावल – 1 भाग
- बेसन – 1 भाग
- चंदन पाउडर – 1/4 भाग
- कॉफी पाउडर – 1/4 भाग
- हल्दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच (घर पर बनी हो तो बेहतर)
ऐसे बनाएं फेस क्लींजिंग पाउडर
- मसूर की दाल और चावल को धोकर अच्छी तरह सुखा लें ताकि सारी नमी खत्म हो जाए।
- अब इन दोनों को पीसकर बारीक पाउडर बना लें और छलनी से छान लें।
- इसमें समान मात्रा में बेसन मिलाएं।
- इसके बाद हल्दी, चंदन पाउडर और ग्राइंड की हुई कॉफी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
- तैयार पाउडर को किसी एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें।
जानिए कैसे करें इस पाउडर का इस्तेमाल
एक चम्मच पाउडर लें और उसमें थोड़ा दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में 1–2 मिनट मसाज करें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
क्या मिलेंगे फायदे?
स्किन की गहराई से सफाई होती है। पिंपल्स और एक्ने से राहत मिलती है। स्किन टोन सुधरती है, दाग-धब्बे हल्के होते हैं। एक्स्ट्रा ऑयल कम होकर स्किन फ्रेश दिखती है नियमित उपयोग से आपकी स्किन मानसून में भी हेल्दी, ग्लोइंग और साफ बनी रहेगी।
