KNEWS DESK- करवा चौथ महिलाओं के लिए साल के सबसे खास त्योहारों में से एक है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं और खुद को सौलह शृंगार में सजाना पसंद करती हैं। लेकिन कोई भी शृंगार तभी पूरी तरह निखरकर दिखता है जब चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो और निखार हो। पार्लर की लंबी लाइन या महंगे फेशियल से बचते हुए आप घर पर ही अपने चेहरे को चमकदार बना सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार फेस पैक और स्किन टिप्स।

ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक
करवा चौथ से पहले सिर्फ 2 बार इस फेस पैक को लगाने से आपका चेहरा निखर जाएगा।
सामग्री:
- 1 चम्मच लाल मसूर की दाल (Masoor Dal)
- चुटकीभर हल्दी
- 1 चम्मच टमाटर का रस लें
विधि:
- मसूर की दाल को पीसकर बारीक पाउडर बना लें।
- इसमें हल्दी और टमाटर का रस डालकर पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को चेहरे पर 15–20 मिनट लगाकर रखें।
- बाद में गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे:
- चेहरे की डेड स्किन हटती है और त्वचा साफ दिखती है।
- स्किन एक्सफोलिएट होती है और टैनिंग कम होती है।
- चेहरा निखरकर प्राकृतिक ग्लो देता है।
रोजाना की आसान आदतें
करवा चौथ के दिन त्वचा की खूबसूरती के लिए रोजाना ये आदतें अपनाएं:
कच्चा दूध (Raw Milk) से चेहरा साफ करें
सुबह और शाम एक कटोरी कच्चे दूध लें। रूई को दूध में भिगोकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलें। इससे गंदगी और डेड स्किन हटती है और चेहरा चमकदार दिखता है।
हल्दी और दूध का मिश्रण
करवा चौथ से एक रात पहले और सुबह हल्दी और दूध का मिश्रण चेहरे पर लगाएं। 2 चम्मच दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाकर रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। 10–15 मिनट बाद धो दें। यह मिश्रण त्वचा को खिला-खिला और गोल्डन ग्लो देता है।

करवा चौथ पर न सिर्फ आपका शृंगार, बल्कि आपकी त्वचा भी सबका ध्यान खींचे। घरेलू फेस पैक और आसान स्किन केयर टिप्स अपनाकर आप बिना महंगे फेशियल के अपने चेहरे को चमकदार और निखरा हुआ बना सकती हैं। बस नियमित रूप से इन उपायों को अपनाएं और करवा चौथ पर खुद को ग्लोइंग और खूबसूरत महसूस करें।