KNEWS DESK- बसंत पंचमी हिंदू धर्म का एक अत्यंत पावन और विशेष पर्व माना जाता है। यह दिन ज्ञान, विद्या, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था, इसलिए बसंत पंचमी पर उनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है।

इस दिन की एक खास परंपरा है—पीले रंग के वस्त्र पहनना। अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर बसंत पंचमी पर पीला रंग ही क्यों चुना जाता है? इसके पीछे केवल परंपरा ही नहीं, बल्कि गहरे धार्मिक, प्राकृतिक और वैज्ञानिक कारण भी जुड़े हुए हैं।
धार्मिक दृष्टि से क्यों शुभ है पीला रंग?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पीला रंग अत्यंत पवित्र और शुभ माना जाता है। यह रंग ज्ञान, बुद्धि, सात्विकता और समृद्धि का प्रतीक है। मां सरस्वती को पीला रंग विशेष रूप से प्रिय है।
इसी कारण बसंत पंचमी के दिन देवी को पीले वस्त्र पहनाए जाते हैं, पीले फूल अर्पित किए जाते हैं और कई स्थानों पर पीले रंग के प्रसाद का भोग लगाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन पीले कपड़े पहनकर पूजा करने से मां सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति के जीवन में ज्ञान व सकारात्मकता का विकास होता है।
प्रकृति से जुड़ा है पीले रंग का महत्व
बसंत पंचमी वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक भी है। सर्दियों के बाद जब मौसम सुहावना होने लगता है, तो प्रकृति नई ऊर्जा से भर जाती है।
खेतों में सरसों के पीले फूल लहराने लगते हैं, पेड़ों पर नई कोपलें फूटती हैं और चारों ओर पीले रंग की छटा दिखाई देती है। ऐसे में पीले कपड़े पहनना प्रकृति के इस सुंदर परिवर्तन के साथ जुड़ने और वसंत के स्वागत का प्रतीक माना जाता है।
वैज्ञानिक और मानसिक प्रभाव भी है खास
विज्ञान के अनुसार, रंगों का हमारे मन और मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है। पीला रंग ऊर्जा, उत्साह और प्रसन्नता से जुड़ा होता है। यह रंग मन को आनंदित करता है, नकारात्मक विचारों को कम करता है और एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है।
चूंकि बसंत पंचमी शिक्षा, अध्ययन और रचनात्मकता से जुड़ा पर्व है, इसलिए इस दिन पीला रंग पहनना मानसिक रूप से भी लाभकारी माना जाता है।
सिर्फ परंपरा नहीं, सकारात्मकता का प्रतीक
इस तरह बसंत पंचमी पर पीले कपड़े पहनने की परंपरा केवल एक रस्म नहीं, बल्कि इसके पीछे धार्मिक आस्था, प्रकृति से जुड़ाव और मानसिक सकारात्मकता का गहरा भाव छिपा है।
ऐसे में इस बसंत पंचमी आप भी पीले रंग के वस्त्र धारण करें और मां सरस्वती की कृपा से अपने जीवन में ज्ञान, शांति और सफलता का स्वागत करें।