KNEWS DESK- ग्लोइंग और हेल्दी स्किन हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसके लिए नियमित स्किन केयर रूटीन के साथ-साथ समय-समय पर फेशियल करवाना भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। फेशियल न सिर्फ चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है बल्कि यह स्किन को गहराई से साफ करने, डेड स्किन हटाने, ब्लैकहेड्स-व्हाइटहेड्स कम करने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है। हालांकि, इसका सही असर तभी मिलता है जब आप अपनी स्किन टाइप और मौसम के अनुसार सही फेशियल चुनें।

गर्मियों में कौन-सा फेशियल बेहतर?
गर्मियों में स्किन पर ऑयल और डस्ट की परत जल्दी जम जाती है, जिससे चेहरे पर डलनेस और पिंपल्स हो सकते हैं। ऐसे में डीप क्लीनिंग और हाइड्रेटिंग फेशियल सबसे बेहतर विकल्प है।
- डिटॉक्सिफाइंग फेशियल – स्किन से गंदगी और टॉक्सिन्स हटाता है।
- एक्सफोलिएटिंग फेशियल – डेड स्किन सेल्स निकालकर नैचुरल ग्लो देता है।
- सूथिंग फेशियल – एलोवेरा और ग्रीन टी बेस्ड फेशियल स्किन को कूलिंग इफेक्ट देकर सन डैमेज से बचाता है।
सर्दियों में स्किन को चाहिए नमी
ठंडी हवा और ड्राई मौसम सर्दियों में स्किन की नमी छीन लेते हैं। इस मौसम में ऐसे फेशियल करें जो स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करें।
- मॉइस्चराइजिंग फेशियल – हयालूरोनिक एसिड और बादाम तेल से भरपूर।
- न्यूट्रिशनल फेशियल – स्किन को पोषण और सॉफ्टनेस प्रदान करता है।
- सर्दियों में फेस वॉश के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना भी ज्यादा फायदेमंद होता है।
मानसून में ध्यान दें प्यूरिफिकेशन पर
बारिश के मौसम में स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल और पसीना जमा हो जाता है, जिससे ब्रेकआउट्स की समस्या बढ़ सकती है।
- चारकोल फेशियल – गहराई से क्लीनिंग करता है और ऑयल कंट्रोल करता है।
- नीम बेस्ड फेशियल – एक्ने और पिंपल्स से बचाव में असरदार।
फेशियल के बाद क्या करें और क्या न करें
- फेशियल के 24 घंटे बाद तक चेहरे पर साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल न करें।
- सीधी धूप से बचें और बाहर निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
- स्किन को बार-बार छूने से बचें और हल्का मॉइस्चराइज़र इस्तेमाल करें।
- फेशियल के तुरंत बाद मेकअप करने से बचें।
याद रखें, हर व्यक्ति की स्किन अलग होती है, इसलिए फेशियल करवाने से पहले अपनी स्किन टाइप के बारे में ब्यूटीशियन से सलाह लेना सबसे जरूरी है।