KNEWS DESK- फ्रेंडशिप डे सिर्फ एक बैंड तक सीमित नहीं है। थोड़ी सी क्रिएटिविटी और दिल से दिए गए तोहफे आपकी दोस्ती को और भी खास बना सकते हैं। इस बार कुछ अलग ट्राय करें और इस खास दिन को यादगार बनाएं। ये सब आपको आसानी से मार्किट में मिल जाएंगे वो भी कम बजट में तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं और इस फ्रेंडशिप डे को एक खास तरीके से अपने दोस्तों के साथ यादगार बना सकते हैं।
फ्रेंडशिप डे कप

अगर आप हर साल वही रबर वाला बैंड देकर बोर हो चुके हैं, तो इस बार अपने दोस्तों को एक प्यारा सा फ्रेंडशिप डे कप गिफ्ट करें। जब भी वह उसमें चाय या कॉफी पिएंगे, उन्हें आपकी दोस्ती की गर्माहट जरूर याद आएगी।
ब्रेसलेट बैंड
रबर बैंड अब आउट ऑफ ट्रेंड हो चुका है। उसकी जगह आप अपने दोस्तों को ट्रेंडी ब्रेसलेट बैंड दे सकते हैं, जो लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए परफेक्ट है। ये ब्रेसलेट कम दाम में मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं।
ग्रीटिंग कार्ड

अगर आप कोई वस्तु नहीं देना चाहते, तो एक खूबसूरत सा ग्रीटिंग कार्ड भी काफी है। उसमें अपनी भावनाएं शब्दों में पिरोकर एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखें, जो दोस्त हमेशा संभालकर रख सकें।
पिंक रिबन नॉट
अगर आपकी महिला दोस्त फ्रेंडशिप बैंड पहनने की शौकीन नहीं हैं, तो आप उन्हें पिंक रिबन नॉट बांध सकती हैं। यह सिंपल, एलिगेंट और बेहद सुंदर लगता है।
फ्रेंडशिप डे रिंग

अगर आप कुछ यूनिक देना चाहते हैं, तो एक प्यारी-सी फ्रेंडशिप रिंग भी अच्छा ऑप्शन है। यह छोटी-सी चीज़ दिखने में आकर्षक होती है और मार्केट में सस्ते में मिल भी जाती है।