KNEWS DESK, अगर आप भी क्रिसमस पार्टी में जाने की प्लानिंग बना रही हैं तो चेहरे पर इंस्टेट ग्लो के लिए इन कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। इन टिप्स को अपनाकर आपकी मुरझाई हुई स्किन भी चमक उठेगी।
क्रिसमस के त्योहार का इंतजार सभी को होता है। क्योंकि, साल का आखिरी त्योहार होने के साथ-साथ यह खुशी, उम्मीद और आशा से भरपूर त्योहार है। जिसे दुनिया भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है माना जाता है कि इसी दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। 25 दिसंबर साल का सबसे बड़ा दिन है और इस दिन ज्यादातर लोग पार्टीज में जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी पार्टी में जाने से पहले अपनी स्किन पर एक्सट्रा ग्लो चाहती हैं तो इन आसान टिप्स को अपनाएं। तो यहां जानें सिंपल टिप्स।
ग्लोइंग रोज़ फेस पैक लगाएं
इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे की डेड स्किन निकालने में मदद मिलती है। डेड स्किन की वजह से अक्सर त्वाचा मुरझाई दिखाई देती है जिससे चेहरे की रंगत फीकी सी पड़ जाती है। इसके लिए आप घर पर ग्लोइंग रोज़ फेस पैक तैयार करें। जिसमें गुलाब पंखुड़ियों का पाउडर, ओट्स पाउडर, दूध और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को 15 मिनट तक लगाएं फिर चेहरा धो लें ।
ठंडे पानी से चेहरा धोएं
स्किन पर एक्सट्रा ग्लो के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करके ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे स्किन हेल्दी और चमकदार बनती है। ठंडे पानी से चेहरा धोने से चेहरा तरोताजा होता है और आंखों के नीचे की पफीनेस दूर होती है। इसी के साथ ठंडा पानी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देता है, वहीं मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता है। इसलिए चेहरे पर एक्सट्रा ग्लो लाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
ग्लोइंग सीरम का इस्तेमाल करें
क्रिसमस पार्टी में जाने से पहले स्किन को एक्सट्रा ग्लोइंग बनाने के लिए एक अच्छे ग्लोइंग सीरम का इस्तेमाल करें। इसको रोजाना जब भी आप चेहरे को अच्छे से साफ करें इसके बाद इस सीरम को जरूर लगाएं। इससे आपका चेहरा बिना मेकअप के ही चमकदार और खूबसूरत दिखाई देने लगेगा।